लातेहार, दिसम्बर 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ गोपाल सिंह पिता कलेश्वर सिंह चेटर चंदवा के घर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस की टीम ढोल नगाड़ों के साथ राहुल सिंह के घर पहुंची व डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को जमा किया। पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई चंदवा थाना के आलोक में हुई है। इसके बाद भी अगर वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुअनि अजीत कुमार समेत दल बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...