लातेहार, फरवरी 20 -- चंदवा,प्रतिनिधि। डाकघर चंदवा की प्रिंटिंग मशीन तीन दिन से खराब पड़ा है। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मशीन खराब होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है, एक दो दिन में प्रिंटर मशीन ठीक हो जाएगी इसके बाद रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की सेवा प्रारंभ हो जाएगी। मशीन खराब होने की शिकायत मिलने पर पंसस अयुब खान व माकपा नेता बैजनाथ ठाकुर ने डाकघर चंदवा के डाक कर्मचारियों से मिलकर प्रिंटिंग मशीन खराब होने की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रिंटिंग मशीन खराब होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, रजिस्ट्री करने के लिए प्रखंड वासियों को लातेहार और बालूमाथ डाकघर जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधान डाकघर के अधिकारियों से जल्द मशीन ठीक कराकर रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट चालु कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...