कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार कोढ़ा प्रखंड के चंदवा चौक के समीप शनिवार की शाम कुछ युवकों द्वारा दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पीड़ित दीपक कुमार ग्राम खुदना, पोस्ट खुदना रूपसपुर, थाना रौतारा ने बताया कि शनिवार को लगभग 3:45 बजे शाम वह अपने छोटे भाई जितेन कुमार मलिक के साथ घर से चंदवा चौक राशन लेने जा रहे थे। इसी दौरान चंदवा चौक के पास अचानक प्रीतम कुमार यादव पीयूष कुमार यादव, कृष्णा यादव, रतन कुमार यादव सहित अन्य 8 से 10 युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि प्रीतम कुमार यादव ने बाइक से उतरते ही जाति सूचक गाली-गलौज शुरू कर दिया और लोहे की रॉड से दीपक कुमार के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फ...