लातेहार, नवम्बर 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीनों संकुल संगठनों के अंतर्गत सभी 79 ग्राम संगठनों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जेंडर शपथ के साथ हुई। जिसमें लैंगिक समानता, बाल विवाह निषेध, डायन-बिसाही प्रथा उन्मूलन, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकथाम पर जागरुकता दी गई। स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्वास्थ्य शपथ दिलाई गई। प्रतिभागियों को दस-सूत्री संगठनात्मक शपथ का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं और ग्रामीण परिवारों से जुड़े एफएनएचडब्लू (खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य व वाश) विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। सीआईएफ व बैंक ऋण की 100 प्रतिशत वापसी के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही महिला प्रधान, एकल, विधवा परिवारों की सूची तथा अति गरीब परिवारों के लिए वीआरएफ और आजीविका य...