लातेहार, नवम्बर 30 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सरोजनगर स्थित बनवारी साहू के मकान में शनिवार की देर रात्रि चोरी का प्रयास किया गया, हालांकि उनके मकान मे रहने वाले किरायेदारों के वैवाहिक कार्यक्रम से जल्द लौट जाने और उनकी सतर्कता से बड़ा नुकसान होने से बच गया। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बनवारी साहू परिवार समेत विवाह रस्म में शामिल होने गए हुए थे। घर में उस समय कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बीच चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी का प्रयास शुरू कर दिया। इधर देर रात जब मकान में रहने वाले किरायेदारों कार्यक्रम से जल्द वापस लौटे, तो उन्होंने मुख्य द्वार और बाउंड्री के पास संदिग्ध हरकतें देखीं। जैसे ही रेंटर ने शोर मचाया, चोरी का प्रयास कर रहे चोर बाउंड्री दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। रेंटर ने तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक और स...