लातेहार, अक्टूबर 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने सोमवार शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। महापर्व पर देवनद, भूषाड़, देवनदिया, जमीरा, चेटर, सेरक समेत विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। घाटों को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया था। घाटो को रंग बिरंगी रौशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं देवनद दामोदर छठ पर समिति और विवेकानंद छठ पूजा समिति प्रत्येक वर्ष की तरह पूरे शहर में प्रकाश की व्यवस्था, गंगा आरती, घाट में पुलिया निर्माण साफ सफाई बांध निर्माण, सूर्य पूजन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। समितियों...