लातेहार, सितम्बर 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड में इन दिनों व्हाट्सऐप हैकर सक्रिय हैं। हैकर लोगों के व्हाट्सऐप पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना नामक ऐप भेजते हैं जिस पर क्लिक करते ही उनका व्हाट्सअप खुल जाता है। इसके बाद हैकर उनके मोबाइल पर नियंत्रण कर लेते हैं। वे पहले व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर यह विश्वास दिलाते हैं कि खाते में सरकारी योजना की अतिरिक्त किस्त जल्द आने वाली है। इसके बाद वे लिंक पर क्लिक करने या जानकारी साझा करने के लिए कहते हैं। इस झांसे में आकर कई दुकानदार और मजदूरों के मोबाइल हैक हो चुके हैं। हैकर उनके संपर्क सूची तक पहुंचकर परिवार और दोस्तों से भी रुपये मांगते हैं। हाल ही में ऐसी घटनाएं तेजी से सामने आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल जानकारी की कमी के कारण लोग ऐसे झांसे में जल्दी फंस जाते हैं। साइबर सेल और पुलिस ...