कोडरमा, अक्टूबर 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा पुलिस ने सुदूरवर्ती व जंगली क्षेत्र बेंदी पंचायत में कुंभियातरी समेत कई इलाकों में रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया है, वहीं भट्ठी ध्वस्त किया गया है। थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि छापेमारी में करीब तीन क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर हीं नष्ट कर दिया गया, जबकि कई भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में इस तरह का लगातार अभियान चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...