पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के सुदूर पंचायतों में शामिल चंदवार पंचायत भवन में बुधवार को पंचायत की मुखिया सकीना खातून की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में पंचायत के लोग शामिल हुए। आम सभा का नेतृत्व कर रहे पंचायत संचिव सुमीत कुमार ने बताया कि इस आमसभा को लेकर पूर्व में सभी ग्रामीणों को सूचित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आमसभा में पंचायत के अन्तर्गत आनेवाले सभी छह कब्रिस्तानों की घेराबंदी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। आमसभा में पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी छह पंचायतों में बोचा गाड़ी में दो कब्रिस्तान, चंदवार कोल्हा में एक कब्रिस्तान, घेरा बाड़ी में एक कब्रिस्तान एवं निहुरी चैनपुर में दो कब्रिस्तान के लिए सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा पंचायत मुखिया को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हु...