मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चंदवारा में फेज दो के तहत लिंक रोड बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की भी आवश्यकता होगी। पुल निर्माण निगम ने मुशहरी अंचल अंतर्गत पांच मौजा को चिह्नति किया है। इन मौजों में करीब 11 एकड़ निजी भूमि का अधग्रिहण किया जाएगा। समाहर्ता की ओर से इसकी स्वीकृति के बाद अब सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाना है। इसके लिए पटना स्थित एक संस्थान का चयन किया गया है। समाहर्ता की ओर से प्रस्ताव तैयार कर सौंपने को कहा गया था। इसके आलोक में सामाजिक प्रभाव के आकलन के दौरान किन-किन बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा, इसका पूरा ब्योरा संस्थान की ओर से समाहर्ता को भेज दिया गया है। इस कार्य पर करीब नौ लाख रुपये खर्च होंगे। इस राशि का आवंटन करने का अनुरोध किया गया है। इससे पूर्व पुल निर्माण निगम की ओर से भूम...