कोडरमा, जून 26 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा बजरंग बली चौक से सर्विस रोड बाजार जाने वाले सड़क पर इन दिनों सड़क पर गंदगी और पानी के जमाव से ग्रामीण परेशान हैं। यह समस्या न केवल आम जनता के लिए असुविधाजनक है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा करती है, क्योंकि इससे कई गंभीर बीमारियां फैल सकती है। गंदगी और पानी के जमाव से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं जल जमाव से लोगों का चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बाजार के मुख्य सड़क पर नाली का आधा अधूरा निर्माण किया है , जिससे कीचड़ व गंदा पानी हमेशा बहते रहता है , जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है l जबकि जिले से प्रखंड मुख्यालय आने वाले पदाधिकारी इसी सड़क से होकर आते-जाते हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...