कोडरमा, दिसम्बर 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। एलडीएम की अध्यक्षता में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) संतृप्तिकरण सह जागरूकता अभियान चंदवारा व कोडरमा प्रखंड में चलाया गया। इस अभियान में अग्रणी शाखा प्रबंधक विमल कांत झा ने किसानों को केसीसी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसान केसीसी ऋण का सही उपयोग करते हैं और समय पर राशि का भुगतान करते हैं, तो 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलने वाली सब्सिडी के बाद ब्याज दर शून्य हो जाती है, अर्थात ब्याज माफ हो जाता है। उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर से आने वाले केसीसी आवेदनों का 15 दिनों के भीतर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके। चंदवारा प्रखंड में आयोजित शिविर में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल द...