कोडरमा, सितम्बर 28 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा हाट बाजार में 80 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है। इसकी शुरुआत वर्ष 1945 में मोदी समाज द्वारा की गई थी। आज टीको मोदी के वंशजों की देखरेख में बारी-बारी से इसका आयोजन किया जाता है। वर्तमान में उक्त पूजा समिति के अध्यक्ष बिनोद मोदी, सचिव प्रमोद कुमार बर्णवाल व कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार बर्णवाल की देखरेख में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहां सोमवार को सप्तमी के दिन माता का पट खुलेगा, जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...