कोडरमा, अगस्त 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। जिला कल्याण विभाग के द्वारा मंगलवार को चंदवारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 558 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में प्रखंड के उत्क्रमित मीडिल स्कूल भोंडो, उत्क्रमित मीडिल स्कूल पिपराही, चौराही, सरदारडीह, मंझलाडीह, चंदवारा, जौंगी, आरागारो, मदनगुंडी, घुटीटांड़ और महुगांय के बच्चों को भी साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सुमीत कुमार मिश्रा, जिप सदस्य नीतू यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, बीपीओ विजय बर्णवाल, सुरेश यादव उपस्थित थे। साइकिल प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। मौके पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों...