कोडरमा, सितम्बर 29 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब रोड पर शनिवार रात लगभग नौ बजे सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित पासवान (पिता: मंटू पासवान, निवासी: गजुरे) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रोहित अपने बाइक से करौंजिया लौट रहा था कि अचानक बाइक का नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे स्थित पोल से टकराकर नाले में गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचाने में असफल रहे और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...