कोडरमा, दिसम्बर 6 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, सीओ अशोक कुमार भारती, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मयूरी सिन्हा ने प्रखंड में संचालित कई मेडिकल दुकानों की जांच की। यह जांच उरवां, बड़कीधमराय, चंदवारा आदि जगहों में जांच की गई। जांच के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां, स्टॉक मेंटेनेंस, दुकानों का लाइसेंस आदि की जांच की गई। इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच मे किसी तरह का प्रतिबंधित दवाइयां नहीं पायी गई, कुछ दुकानों में स्टॉक पंजी ठीक से मेंटेनेंस न होने पर उन्हें इसे सही से मेंटेनेंस करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर सभी जगह दवा दुकानों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...