कोडरमा, अगस्त 20 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के किसानों को इन दिनों महंगे दर पर यूरिया व डीएपी खाद खरीदने को विवश हो रहे हैं। प्रखंड में यूरिया व खाद की किल्लत देखी जा रही है, इसके कारण प्रखंड के कई किसान चंदवारा प्रखंड के बगल हजारीबाग जिले के चौपारण से किसान 600 रुपए बोरा खाद लाकर खेतों में डाल रहे हैं। गौरतलब है कि प्रखंड में करीब एक दर्जन से अधिक सरकारी लाइसेंसी खाद दुकान हैं। बता दें कि यूरिया खाद की सरकारी दर 266 रुपए 45 किलो की बोरी निर्धारित है। किसानों ने बताया कि पहले कोडरमा स्टेशन पर यूरिया खाद रैक लगने से कोडरमा जिला में यूरिया खाद की परेशानी नहीं होती थी, लेकिन जब से रैक हजारीबाग में लगना शुरू हुआ है, तब से कोडरमा जिला में परशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...