कोडरमा, अगस्त 29 -- चंदवारा,कोडरमा, हिटी। चंदवारा थाना क्षेत्र में थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित कांति क्लिनिक में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे सदर एसडीओ रिया सिंह और चंदवारा सीओ अशोक कुमार भारती ने जांच की। जानकारी के अनुसार, जांच में क्लिनिक के संचालन में भारी अनियमितताएं पाई गईं। छापेमारी के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर और नर्सिंग स्टाफ ही महिला एवं पुरुष मरीजों का इलाज कर रहे थे। मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया, जहां नियमों का पालन न होने की पुष्टि हुई। क्लिनिक की संचालिका कांति देवी को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाना लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह क्लिनिक पहले भी विभागीय अनुमति के अभाव में चार जून 2025 को सील किया गया था, लेकिन संचालिका ने इसे अवैध रूप से दोबारा खोलकर इलाज शुरू कर दिया था...