कोडरमा, सितम्बर 16 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को चंदवारा प्रखंड का दौरा किया और प्रखंड कार्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड/बस टर्मिनल निर्माण के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़ी समस्त जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाए और बस स्टैंड निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि कोडरमा और झुमरीतिलैया के लोगों के लिए चंदवारा में एक सुसज्जित बस स्टैंड की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसके निर्माण से यात्रियों और आम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अंचल अधिकारी अशोक कुमार, प्रशासक अंकित गुप्ता के अलावा सुषमा सिन्हा, कुमार शिवम, विजय कुमार, सुशांत सिन्हा, विनय कुमार सील क...