मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस रविवार को शहर पहुंची। यहां नगर थाना पुलिस के सहयोग से चंदवारा में छापेमारी की। इस दौरान आरोपित अनवर मोहम्मद घर पर नहीं मिला। परिजनों को उसे थाने में हाजिर कराने की चेतावनी देकर पाटलिपुत्र पुलिस लौट गई। मामले में नगर थानेदार ने बताया कि अनवर पर पाटलिपुत्र थाने में वर्ष 2018 में वहां की एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि उसने मेलजोल बढ़ाकर उसको फ्लैट खरीदवाने का झांसा दिया। इसके बाद महिला से छह लाख रुपये ले लिए। महिला जब भी उसे फ्लैट रजिस्ट्री कराने को कहती वह टाल जाता था। कुछ दिन बाद वह मोबाइल बंद कर गायब हो गया। इससे पूर्व भी चंदवारा स्थित आरोपित के आवास पर पाटलिपुत्र पुलिस ने छापेमारी की थी। लेकिन वह हर बार फरार मिला।

हिंदी हिन्दुस्त...