कोडरमा, जुलाई 17 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से उरवां में मेन पाइपलाइन को दुरुस्त करने को लेकर खोदे गये गड्ढे को ऐसे ही छोड़ देने से लोगों को परेशानी हो रही थी। साथी पाइप नहीं जोड़ने से उरवां पंचायत में विगत एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप थी। इसकी खबर हिन्दुस्तान में छपने के बाद विभाग के कर्मी हरकत में आ गये। बुधवार को विभाग के कर्मी पाइपलाइन को दुरुस्त करते नजर आये। बता दें कि उरवां पंचायत के ग्रामीणों को एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उरवां के पास विभाग के मेन पाइपलाईन में काम चल रहा था। काम खत्म होने के बाद सप्लाई पाइप को नहीं जोड़ा गया था। साथ हीं गड्ढे भी नहीं भरे गए थे। खबर छपने के बाद विभाग युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर 24 घंटे के अंदर पाइप को जोड़ दिया गया। साथ ही...