कोडरमा, नवम्बर 10 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के करौंजिया ग्राम में उद्यान विभाग के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। इसमें महिला किसानों को मशरूम बनाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। बीटीएम चंदवारा संतोष कुमार सिंह ने उद्यान विभाग कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी व प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। यह प्रशिक्षण गौतम कुमार और अमित कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यान मित्र अजय साव के साथ रीना, लक्ष्मी देवी, सनपुल देवी, पार्वती देवी, गीता देवी, प्रियंका देवी समेत दर्जनों महिला किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...