कोडरमा, जून 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कोठियार पंचायत के नावाडीह गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर प्रलोभन और दबाव देने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मुखिया वीरेंद्र राय के पास पहुंची है। शिकायत करनेवाली नावाडीह की एक महिला अंजू देवी, पति अर्जुन राय ने सोमवार को मुखिया को यह जानकारी दी है कि उसकी गांव की एक महिला द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर इसे कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि पति नहीं सुनते हैं तो धर्म परिवर्तन कर लो, सब दुख दूर हो जाएगा। महिला के अनुसार, उसे गांव की महिला यह कहकर बरगला रही है है कि कोई घर में बीमार रहता है तो एक पैसा खर्च नहीं होगा। कहा जा रहा है कि यीशु मसीह की पूजा करने से बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। इस मामले में मुखिया वीरेंद्र...