कोडरमा, जुलाई 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम ओपी के ग्राम गैड़ा में ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना शुक्रवार सुबह की है। मृतक की पहचान दिगंबर यादव (पिता शिवचरण यादव) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान 36 वर्षीय हरेंद्र यादव (पिता गया यादव) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दिगंबर यादव अपने खेत जोतने के लिए गांव के हीं एक ट्रैक्टर चालक को बुलाया था। चालक खाना खाने के लिए अपने घर गया। इस दौरान दिगंबर अपने पड़ोसी हरेंद्र यादव के साथ खुद ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतने के लिए निकल पड़ा। खेत में प्रवेश करते समय पगडंडी पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दिगंबर ...