कोडरमा, अक्टूबर 8 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना के मदनगुंडी के समीप एनएच-20 सड़क पर सड़क दुर्घटना में बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना बुधवार सुबह की है। घायलों की पहचान उरवां निवासी 40 वर्षीय सुषमा देवी (पति राजू यादव), उनकी आठ साल की बेटी पिंकी कुमारी और 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार, तिलैया डैम निवासी 30 वर्षीय सोनी परवीन (मो. इम्तियाज ), उसके 10 साल के पुत्र मो.इमरान और छह साल की पुत्री अल्शिफा नाज के नाम शामिल हैं। घटना के वक्त वहां से गुजर रहे डीसी वहां लगी भीड़ देख रुके। जब डीसी ऋतुराज व डीडीसी रवि जैन की नजर घायलों पर पड़ी तो अधिकारियों ने तत्काल घायलों को सरकारी वाहनों से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। वहां मौजूद प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, मदनगुंडी के पास एक बस फोरलेन सड़क के विपरित दिशा की ओर से रांची की ओर जा...