कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को चंदवारा प्रखंड के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना तथा स्वच्छता सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान मिठाई दुकानों एवं खाद्य विक्रेताओं को दुकानों में स्वच्छता बनाए रखने, निर्धारित मात्रा में ही फूड कलर का उपयोग करने और केवल गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कारोबारियों को नियमों का पालन करने और स्कूल, अस्पताल व सार्वजनिक स्थलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री से परहेज करने की सख्त हिदायत दी गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी क...