कोडरमा, नवम्बर 5 -- चंदवारा। जिले में इन चोरी की बढ़ती घटना ने पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। चोर खिलाड़ियों के लिए टेंट को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार की रात को चंदवारा के पिपराडीह स्टेशन के पास आयोजित हो रहे नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए लगाये गये टेंट को भी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हसन, उपाध्यक्ष्ज्ञ रंजीत कुमार, सचिव वकास सोनी आदि ने संयुक्त रूप से एक लिखित आवेदन चंदवारा थाना में दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि 4 नवंबर की शाम मैच खत्म होने के बाद सभी लोग घर लौट गये। 5 नवंबर को सुबह उक्त मैदान में आने पर देखा कि आयोजन स्थल से टेंट गायब है। उन्होंने इस संबंध में थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...