कोडरमा, अक्टूबर 10 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कुत्तों के आतंक में लगातार इजाफा हो रहा है। कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। गुरुवार को चंदवारा प्रखंड के थाम पंचायत में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। 12 वर्षीय बालक इम्तियाज अंसारी (पिता: इस्राइल अंसारी उर्फ बड़े मियां) को एक पागल कुत्ते ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को घेरकर लाठी-डंडों से मार डाला। घायल बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कुत्ता करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर चुका है। इनमें आयुष कुमार राणा (पिता: नागेश्वर राणा), सागर लाल सिंदुरिया (पिता: बिनोद लाल), सविता देवी (पति: कन्हाय यादव), अलका...