कोडरमा, जुलाई 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सेामवारी को चंदवारा में निकाले जाने वाली कांवर पदयात्रा की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई। इसमें चंदवारा गौरी नदी उत्तर वाहिनी से जल उठाकर पूतो मुहानी धाम तक कंवर पदयात्रा की जाएगी। प्रखंड में इस तरह की पहली बार कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजाधारीधाम के महामंडलेश्वर श्री श्री 108 सुखदेव जी महाराज होंगे। आयोजन को लेकर व्यवस्थापक की पूरी श्री सुखदेव जी महाराज को निमंत्रण देने के लिए ध्वजाधारी पहुंचे। कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज कुमार यादव व बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में व्यवस्थापक में प्रमुख मंजू देवी, विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति झारखंड प्रांत के सह प्रमुख योगाचार्या सुषमा सुमन, पूर्व प्रमुख महेंद्र य...