कोडरमा, नवम्बर 17 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना के रांची- पटना मुख्य मार्ग, बजरंगबली चौक के समीप सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई लोगों को मामूली चोट आयी है। इसमें दो स्कूली छात्रा बताया जाता है। घायलों व्यक्ति का पहचान आलिया परवीन (14 वर्ष, पिता सहजनोशाह आलम, ग्राम चंदवारा पूर्वी निवासी) नुशरत खातून (14 वर्ष, पिता कुर्बान अंसारी, ग्राम चंदवारा पूर्वी निवासी) व मोती भुइयां(42 वर्ष, पिता सहदेव भुइयां) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, ऑटो उरवां से सवारी लेकर झुमरीतिलैया की और जा रहा था, तभी चंदवारा बजरंगबली चौक स्थित अनियंत्रित होकर पलट गई, र्घटना में घायल हुए लोगो को स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल कोडरमा इलाज के लिए भेजा गया। लोग...