कोडरमा, सितम्बर 29 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा दुर्गा मंडप प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष और विजयादशमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेष में ध्वनि घोष के साथ पथसंचलन किया। स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का निर्माण प्रथम व्यक्ति के निर्माण से ही संभव है और समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति को सर्वप्रथम अपने व्यक्तित्व, चरित्र और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और यह तभी संभव है जब संघ की शाखाओं तथा उनके अच्छे विचारों और संस्कारों को अपने दैनिक जीवन में अपनाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...