कोडरमा, अक्टूबर 11 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र के ग्राम थाम से पुलिस ने शनिवार को अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि ग्राम थाम निवासी अमित कुमार और महेश रजक अपने-अपने घरों में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का भंडारण कर परिवहन एवं बिक्री की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के घरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अमित कुमार के घर से विभिन्न ब्रांड की कुल 104 बोतल अंग्रेजी शराब/बीयर बरामद की गई। कागजात प्रस्तुत न करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद महेश रजक के घर पर छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया। उसके घर से ...