कोडरमा, फरवरी 24 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा शिव मंदिर के पास स्थित बाजार हाट जहां महिला शौचालय तो दूर, पुरुष शौचालय तक नहीं है। यह प्रखंड का मुख्य बाजार है, जिसे मंगला हाट के नाम से जाना जाता है। यहां में सप्ताह के दो बार मंगलवार और शनिवार को बाजार लगता है, जहां सब्जी से लेकर कई सामानों की बिक्री होती है। इसके लिए यहां शेड का निर्माण वर्ष 2010 में किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि यहां करीब 40-50 साल से हाट बाजार लगता है, जहां चिलोडीह, पुरनाथाम, महथाडीह, गैड़, पिपराडीह समेत कई गांव से सैकड़ों लोग सब्जी समेत अन्य सामानों को बेचने के लिए पहुंचते हैं। इसमें 200 से 300 केवल महिलाएं होती हैं। महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण महिलाओं काफी परेशानी उठानी पड़ती है। चंदवारा सप्ताहिक हाट में दूर -दराज से भी महिलाएं भी खरीद...