मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चंदवारा पुल के संपर्क पथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फेज दो के तहत जेल चौक से सिपाहपुर तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसे लेकर 0.8630 एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें करीब दो दर्जन परिवारों के प्रभावित और विस्थापित होने की संभावना है। इसे देखते हुए संपर्क पथ निर्माण के दौरान भूमि गंवाने वाले प्रभावित परिवारों की गणना कराई जाएगी। अपर समाहर्ता, राजस्व ने मुशहरी सीओ को इसकी जवाबदेही सौंपी है। साथ ही पुनर्वासन योजना की तैयारी और लोक सुनवाई को लेकर सर्वे भी किया जाना है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के घर-घर जाकर गणना करने को कहा है। सर्वे के दौरान 13 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें ...