मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के भूमि अधिग्रहण को लेकर फिर विवाद उत्पन्न हो गया है। भू-धारियों ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। कहा है कि एक ही तरफ से भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इससे उनलोगों की बहुत जमीन सड़क बनाने में चली जाएगी। इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसे देखते हुए फिर से सर्वे कराकर दोनों तरफ से जमीन अधिग्रहण करने की मांग की गई है। स्थानीय पप्पू कुमार, ललिता देवी, संगीता देवी समेत दर्जनों भू-धारियों ने आवेदन देकर मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया है। इन लोगों ने बताया कि जिस ओर से भूमि अधिग्रहण की जानी है, उस तरफ कई बहुमंजिली इमारते हैं। अगर सड़क बनाई जाएगी तो मकान तोड़ने पड़ेंगे। उनलोगों को भले ही पुनर्वास का लाभ या मुआवजा का भुगतान किया जाएगा, लेक...