कोडरमा, जुलाई 15 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू की जांच नहीं होती है, जिससे डेंगू मरीज की पहचान नहीं हो पाती है। डेंगू जांच के लिए उन्हें तिलैया शहर ही आना पड़ता है, जिससे उन्हें ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है। बता दें कि बरसात के बाद डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है। साथ हीं मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मरीजों की भी संख्या बढ़ जाती है। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनिश कुमार ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में 3 बजे तक 59 सामान्य मरीज की जांच की गई। उन्होंने बताया कि यहां डेंगू का जांच नहीं होता है, जबकि मलेरिया व अन्य बल्ड टेस्ट यहां होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...