कोडरमा, मई 4 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत में किसी भी श्मसान घाट में शवदाह शेड नहीं है। इससे ग्रामीणों को गर्मी और बारिश के समय बडी परेशानी होती है। इसके अलावा कई श्मसान घाट तक जाने के लिए पक्की सड़क भी बनी है। इससे ग्रामीणों को वहां तक पहुंचने कठिनाई होती है। जबकि श्मसान घाट के पास चारों तरफ गंदगी और कचरा का फैलाव से भी लोगों की परेशानी होती है। गर्मी के समय कई जगह घाट का पानी सूख जाने के कारण दाह संस्कार जैसे कार्यक्रम में दिक्कतें होती है। कई घाट पर चापाकल भी नहीं है। शव जलाने को लेकर लकड़ी गोदाम भी आसपास न होने से कई लोगों को तिलैया के छतरबर से वाहन से लकड़ी लाना पड़ता है। इससे लोगों को दूरी के साथ आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है। कुछ लोग जंगल और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से लकड़ी जुगाड़ कर शव को जलाते ह...