कोडरमा, अगस्त 20 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा पश्चिमी पंचायत में आज जन वितरण विक्रेता विनोद प्रसाद बरनवाल के द्वारा धोती-साड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा मुख्य रूप में उपस्थित थे, जिनके द्वारा लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरण कर इसकी शुरुआत की। मौके पर मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार की यह योजना समाज के गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक लाभुक तक इसका लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचे।इस मौके पर ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं समाज के कमजोर वर्गों को सबल प्रदान करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...