कोडरमा, जुलाई 8 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र के चिलोडीह गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंशी साव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब मुंशी साव अपने घर के बाहर लगी अर्थिंग वायरिंग की चपेट में आकर बेहोश हो गए। परिजन तत्काल उन्हें लेकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मुंशी साव मुंबई में ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और करीब 10 दिन पूर्व ही अपने गांव लौटे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की है।

हिं...