कोडरमा, नवम्बर 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि चंदवारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की बात करें तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल घटी है, लेकिन कई ऐसे चोरी की बडी वारदात भी हुई है, जिसका खुलसा नहीं हो सका है। इसमें चंदवारा के थाम में 18-19 मार्च 2025 में अपराधियों द्वारा एसबीआई के एटीएम का मशीन काटकर दस लाख रुपए की लूट हुई थी, जो काफी चर्चित रहा था। वहीं 11 जून को कए बीएसएफ जवान से जवाहर घाटी के पास मारपीट कर 6500 रुपए छिनतई की गई थी। 3 मई को एक बाइक की चोरी समेत अन्य कई चोरी की घटना घट चुकी है। इस संबंध में चंदवारा थाना से इस वर्ष 2025 में चोरी घटना संबंधी आंकड़ा की जानकारी मांगने पर तत्काल उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता जतायी गई। सीसी टीवी कैमरे के संबंध में पूछे जाने पर थाना से बताया कि मदनगुंडी टॉल टैक्स के पास प्रशासन का कैमरा लगाया गया है।...