कोडरमा, नवम्बर 24 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 21 नवंबर से शुरू आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार को तीन पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के बिरसोडीह, पिपराडीह व चंदवारा पूर्वी में कैंप लगाया गया। चंदवारा पूर्वी में आयोजित कैंप का उदघाटन बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे, जहां कई आवेदन प्राप्त हुए। वहीं कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। चंदवारा पूर्वी में लगे कैंप में आय, जन्म, जाति प्रमाण पत्र, नया राशन, मुत्य प्रमाण पत्र, वृद्धा व विधवा पेंशन, स्थानीय निवा...