कोडरमा, अगस्त 8 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चिलोडीह में ट्रांसफॉर्मर जलने से विगत तीन दिनों से लोग बिना बिजली के जीने को विवश हैं। वहीं उरवां के परसोत में भी बुधवार को ट्रांसफार्मर जलने से करीब 20 घर अंधरे में डूब गए हैं। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ गजेंद्र टोप्पो ने दावा किया है कि चिलोडीह में कल यानी शुक्रवार को ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा, जबकि उरवां में भी एक-दो दिनों में ट्रांसफार्मर बदलने का दावा उन्होंने किया है। बता दें कि बारिश का समय है, जिससे विषैले जीव-जंतु के काटने का खतरा बढ़ जाता है। गौरतलब है कि विगत एक-डेढ़ माह में सर्पदंश से मौत के करीब एक दर्जन मामले सामने आये हैं। विभाग का कहना है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने से ट्रांसफार्मर खराब होने के मामले बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...