जौनपुर, जून 11 -- चंदवक,हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक घाट पर मंगलवार की रात चली गोली से 12 वर्षीय ओम प्रसाद की मौत हो गयी। जिसमें पुलिस ने बेचूलाल निषाद पुत्र सेवालाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी देवीदीन को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। घटना से दूसरे दिन भी गांव में शोक का माहौल व्याप्त था। घटना के बाद गांव के लोगों की माने तो चंदवक घाट निवासी सफाईकर्मी देवीदीन का विवादों से पुराना नाता है। मंगलवार रात लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से 12 वर्षीय पुत्र ओम प्रसाद की मौत से पहले भी बंदूक से गोली चलाने को लेकर विवादों में रहा है। इसी चक्कर में जेल भी जा चुका है। 7 माह तक निलंबित रहा। 2015 में समझौता दोनों पक्षों में हो गया। कोर्ट के आदेश से 2019 में बंदूक मिल गई। सफाईकर्मी देवीदीन सफाईकर्मी की नौकरी तो पा गया लेकिन जिम्म...