लखनऊ, अप्रैल 20 -- आलमबाग चंदर नगर के 50 बेड संयुक्त अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। डेढ़ साल पहले शुरू हुए अस्पताल में अभी तक एक्सरे मशीन नहीं लग सकी है। अस्पताल की ओर से कई बार एक्सरे मशीन की मांग स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों से की गई है। इस वजह से मरीजों को एक्सरे के लिए निजी केंद्र या दूसरे सरकारी अस्पताल दौड़ना पड़ता है। अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती भी है। आलमबाग 50 बेड संयुक्त अस्पताल का संचालन 27 नवंबर 2023 को हुआ था। अस्पताल में गाइनी, बाल रोग, ईएनटी, मेडिसिन, नेत्र, सर्जरी समेत अन्य विभाग में मरीजों को इलाज दिया जा रहा है। आलमबाग निवासी अनमोल (नौ) के पैर में चोट लगने पर परिवारीजन शनिवार को अस्पताल लाए थे। डॉक्टर ने एक्सरे कराने को कहा। अस्पताल में मशीन न होने पर परिवारीजनों ने निजी केंद्र पर 700 रुपए में...