लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग के चंदरनगर में 50 बेड अस्पताल में काफी समय से अल्ट्रासाउंड जांचें नहीं हो रही हैं। पेट की समस्या लेकर आने वाले मरीजों को दवा तो दी जा रही है, लेकिन उनकी अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है। यहां आने वाले मरीजों को जांच के लिए दूसरे सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। चंदर नगर अस्पताल की ओपीडी में रोज 500 मरीज आते हैं। करीब 15-20 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखा जाता है। यहां रेडियोलॉजिस्ट गंभीर बीमारी की वजह से करीब एक माह से लंबी छुट्टी पर है। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को ओपीडी में फिजिशियन और दूसरे डॉक्टर देखकर इलाज तो दे रहे हैं, लेकिन उन मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। मरीजों को लोकबंधु और राजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा जा रहा है। इन अस्पता...