जहानाबाद, अप्रैल 21 -- घोसी, निज संवाददाता ओकरी थाना के पुलिस सोमवार को चंदरिया कब्रिस्तान के समीप छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एलपीएफ टीम के साथ छापेमारी करते हुए शराब को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस सत्यापन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दे कि इलाके में पुलिस शराब के विरुध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है ताकि अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...