मैनपुरी, मई 6 -- ग्राम पंचायत बसैत के ग्राम चंदरपुर में ऊसर की भूमि पर दबंगों ने ईंट डालकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत मिलने पर एडीएम ने मामले में कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया और कब्जा करने वालों को हिदायत दी कि यदि पुन: कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम चंदरपुर के ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एडीएम रामजी मिश्रा से शिकायत की थी। बताया था कि गांव में स्थित ऊसर की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ईंटे डालकर निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो रसूखदारों ने उन्हें धमकाते हुए भगा दिया। एडीएम ने ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दि...