हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। चंदन हॉस्पिटल हल्द्वानी में हृदय के जटिल आपरेशन किए गए हैं। बुधवार को एक निजी अस्पताल में हुई प्रेसवार्ता में चेयरपर्सन, कार्डियक सर्जरी डॉ. विकास सिंह ने बताया कि अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन जटिल हृदय सर्जरी की गई। पहला मामला 70 वर्षीय पुरुष का था, जिनके दिल की धमनियों और पेट की मुख्य धमनी में खतरनाक सूजन थी। डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए स्टेंट-ग्राफ्ट से इलाज किया। दूसरा, 38 वर्षीय जयंती देवी की ओपन हार्ट सर्जरी, जिसमें दिल के वाल्व बदले गए। तीसरा, 2 वर्षीय बच्चा जो ट्रायकस्पिड एट्रेसिया जैसी दुर्लभ जन्मजात हृदय बीमारी से पीड़ित था। उसकी हाई-रिस्क ओपन हार्ट सर्जरी की, जो पूरी तरह से सफल रही। डॉ. विकास ने बताया कि चंदन हॉस्पिटल में बच्चों से लेकर बड़ों तक हृदय की सभी तरह की बीमारियों के इलाज उ...