हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी। चंदन हॉस्पिटल की कार्डियक सर्जरी टीम ने 13 वर्षीय बच्चे का एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (एएसडी) का ऑपरेशन मिनिमली इनवेसिव तकनीक से सफलतापूर्वक पूरा किया। यह सर्जरी दाएँ बगल में बहुत छोटे चीरे के माध्यम से की गई, जिसके कारण बच्चे की छाती पर कोई बड़ा या स्थायी निशान नहीं रहा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. परवेज अहमद ने कहा कि यह सर्जरी न केवल चिकित्सकीय सफलता है, बल्कि क्षेत्र के बच्चों और उनके परिवारों के लिए नई उम्मीद व विश्वास का प्रतीक भी है। प्राइवेट हॉस्पिटल में इस सर्जरी का खर्च 3 से 5 लाख रुपये तक होता है। लेकिन चंदन हॉस्पिटल हल्द्वानी ने आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) योजना के तहत इस बच्चे का पूरा इलाज ओपीडी से लेकर सभी जाँचें, ऑपरेशन और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल पूरी तरह निःशुल्क की गई।

हिंदी हिन्द...