नई दिल्ली, जुलाई 20 -- एसटीएफ ने आनंदपुर और कोलकाता से 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को पकड़ा आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी बिहार और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम पटना, मुख्य संवाददाता। सजायाफ्ता कैदी चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीमें उनके पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, बिहार और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात और शनिवार दिन में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कोलकाता आनंदपुर से दो महिलाओं समेत पांच और आरोपितों को पकड़ लिया। इन्हें आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है। एक गाड़ी भी एसटीएफ ने पांचों के पास से बरामद की है। वहीं पांच आरोपित शुक्रवार देर रात पकड़े गए थे। ये मुख्य आरोपितों को छिपने में मदद कर रहे थे। शुक्रवार को हुई...